करोड़ों का जीएसटी घोटालेबाज गाजियाबाद का व्यापारी गिरफ्तार

गाजियाबाद। 98 करोड़ रुपए के जीएसटी के फ्रॉड में एक मामले में सेंट्रल जीएसटी डिपार्टमेंट द्वारा गाजियाबाद के एक व्यापारी को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने यह अवगत करवाया कि राकेश शर्मा नाम के व्यापारी ने फर्जी कंपनी बनाई और 37 करोड़ रुपए का इनपुट क्रेडिट हासिल करने के लिए उन के माध्यम से फर्जी चालान तैयार किए। सेंट्रल जीएसटी आयुक्त गाजियाबाद के अनुसार जीएसटी सेंट्रल टीम द्वारा तंबाकू कारोबार में संलग्न कारोबारी राकेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उस पर आरोप है कि उसने तंबाकू की समुचित आपूर्ति के बिना ही नकली जीएसटी चालान जारी कर दिया तथा फर्जी कंपनियों के माध्यम से एक निश्चित प्रतिशत पर अन्य कंपनियों को दिए गए फर्जी इनपुट से टैक्स क्रेडिट को पास करवा लिया। जीएसटी आयुक्त ने आगे बताया कि उनकी टीम के द्वारा राकेश के घर एवं ऑफिस की तलाशी लेने पर राकेश की धोखा घड़ी में संलिप्तता पाए जाने वाले समस्त दस्तावेज अपने कब्जे में कर लिए गए। इसके उपरांत राकेश को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया तथा उनके आदेशानुसार राकेश शर्मा को हिरासत में भेज दिया गया । उन्होंने यह भी बताया कि जीएसटी सेंट्रल टीम द्वारा तीन स्थानों पर छापेमारी कर 81 करोड़ रुपयों की जीएसटी की हेरा फेरी का पर्दाफाश किया गया था।