गाजियाबाद। राज नगर के सेक्टर छह स्थित एक आयुर्वेदिक दवा कारोबारी के घर में रविवार को आधे दर्जन हथियारों से लैस बदमाशों द्वारा डकैती की घटना को अंजाम देने का मामला प्रकाश में आया है। सूत्रों के अनुसार बदमाश बालकनी की खिडक़ी खोल कर अंदर घुसे थे । इसके उपरांत पति पत्नी तथा दो बच्चों को को बंदूक की नोक पर लेकर बदमाशों ने पूरी वारदात को अंजाम दिया । दंपति द्वारा विरोध किए जाने पर बदमाशों द्वारा परिवार जनों के साथ जमकर मारपीट की गई । ज्ञात सूत्रों के अनुसार बदमाशों ने दवा कारोबारी तथा उसके परिवार जनों को आतंकित किया तथा 15 लाख से अधिक का माल लूटकर चंपत हो गए ।
रविवार सुबह घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ एसएसपी भी मौके पर पहुंचे तथा परिवार जनों से बातचीत करने के उपरांत पुलिस द्वारा जांच की कार्यवाही शुरू की गई। बताते चलें कि राज नगर सेक्टर 6 की कोठी नंबर पांचवी में पवन गर्ग उनकी धर्मपत्नी रिशु कर बता दो बेटे 15 वर्षीय शिवा गर्ग तथा 13 वर्षीय अथर्व के साथ निवास करते हैं । पवन गर्ग का चोपला मंदिर के निकट भोलानाथ पंसारी के समीप जय दयाल सतीश चंद्र के नाम से आयुर्वेदिक दवा का व्यवसाय है। पवन गर्ग ने बताया कि रविवार रात लगभग 3:30 बजे नकाबपोश छह बदमाश घर के बाहरी हिस्से में लगी खिड़कियों खाकर घर में घुस आए गहरी नींद सो रहे परिवार खूब गन पॉइंट पर ले लिया । उन्होंने आगे बताया कि इनमें से चार बदमाश कमरे के अंदर दाखिल होकर लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे थे जबकि दो बदमाश पहरेदारी की नियत से गैलरी में खड़े थे । घटना के बाद 2 दिन व्यतीत हो जाने के बावजूद पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं ।