मुंबई। एक बड़ी खबर मुंबई से आ रही है जहां एनआईए ने एक और मर्सिडीज कार बरामद की है जिसे पुलिस अधिकारी सचिन वाझे इस्तेमाल करता था। एनआईए इस बरामद कार को जो कि नीले रंग की है को दफ्तर लेकर पहुंची है। मालूम हो कि अभी तक कुल तीन कारें बरामद हो चुकी हैं जिसमें दो मर्सिडीज और एक इनोवा है।