महामंडलेश्वर पद से सच्चिदानंद हुए बर्खास्त

sachidanand
इलाहाबाद। अखाड़ा परिषद ने गुरुवार को महामंडलेश्वर पद से सच्चिदानंद गिरि ऊर्फ सचिन दत्ता को बर्खास्त कर दिया है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि ने बताया कि परिषद की ओर से इसका लिखित आदेश भी जारी कर दिया जाएगा। सच्चिदानंद गिरि महामंडलेश्वर बनने के बाद विवादों में घिर गए थे। संन्यास लेने से पहले वह रियल स्टेट कारोबार से जुड़े थे। नोएडा में उनका बियर बार और डिस्को भी चलता था।
क्या था विवाद : निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर बनने वाले सच्चिदानंद महाराज गिरि संन्यास लेने से पहले नोएडा, दिल्ली एनसीआर में रियल स्टेट कारोबार से जुड़े थे साथ ही उनका बियर बार और डिस्को चलता था। इसलिए महामंडलेश्वर पद पर उनकी नियुक्ति को लेकर आपत्ति जताई जा रही थी। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने पहले कहा था कि सच्चिदानंद ने संन्यास लेने के बाद घर परिवार और बियर बार के कारोबार से नाता तोड़ लिया था। इसलिए उनकी नियुक्ति को गलत नहीं ठहराया जा सकता। इसके बाद मामले की जांच की गई। आरोप सिद्ध होने पर उनसे महामंडलेश्वर की पदवी वापस ले ली गई।