गांवों को इंटरनेट से जोड़ेगा मोदी का डिजिटल इंडिया, पांच लाख लोगों को मिलेगी नौकरी

modi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में डिजिटल इंडिया वीक लांच कर दिया है। इस मौके पर उनके साथ वित्त मंत्री अरुण जेटली और दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद भी मौजूद थे। ये गावों को इंटरनेट से जोडऩे की मुहिम है। इस दौरान पूरे सप्ताह देश भर में कार्यक्रम किए जाएंगे।
इस कार्यक्रम के तहत नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल बनाया जाएगा। साथ ही साथ कई शहरों में वाई-फाई की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी। इसके अलावा अस्पताल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कराया जा सकेगा। तो वहीं किसान मंडियों की जानकारी भी ऑनलाइन मिल पाएगी। इस मौके पर रिलायंस के चेयरमेन मुकेश अंबानी ने एलान किया है कि उनकी कंपनी डिजिटल इंडिया में 2 लाख 50 हजार करोड़ का निवेश करेगी। इसके साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया है कि इस मुहिम से देश में पांच लाख से भी ज्यादा नौकरियां आएंगीं। तो वहीं बिरला समूह के चेयरमेन कुमार मंगलम बिरला ने कहा कि देश में नेटवर्क बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। विप्रो समूह के चेयरमेन अजीज प्रेमजी ने कहा कि डिजिटल इंडिया की सफलता हमारे देश को महाशक्ति बना सकती है। इस दौरान अरबों रुपये के निवेश समझौते भी हुए। आज लांचिंग के दौरान प्रधानमंत्री विभिन्न शहरों में वाई फाई की सुविधा को भी लांच कर दिया। इस मौके पर उन्होंने विभिन्न एप्स जैसे ई लॉकर, ई हॉस्पिटल, नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल आदि भी प्रधानमंत्री लांच किया।