गोंडा में एक परिवार के 5 बच्चों की डूबने से हुई मौत

गोंडा। यूपी के गोंडा में एक ही परिवार के छह बच्चे तालाब में डूब गए। इनमें से पांच के मारे जाने की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि जिंदा निकाले गए एक बच्चे की हालत भी गंभीर है। सीएम योगी ने गोंडा की घटना पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार सभी छह बच्चे तालाब में नहाने गए थे। तभी ये हादसा हुआ। पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई। सभी को रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया। बाहर निकाले गए एकमात्र जिंदा बचे बच्चे की भी हालत गंभीर बताई जा रही है।