देश में हैं 1866 पंजीकृत राजनीतिक दल

ElectionCommissionOfIndia-logo
नई दिल्ली। देश में राजनैतिक पार्टियों का पंजीकरण कराने की होड़ है। चुनाव आयोग में मार्च 2014 से लेकर इस साल जुलाई तक 239 दल अपना पंजीकरण करवा चुके हैं जिसके चलते पंजीकृत राजनैतिक दलों की संख्या 1866 तक पहुंच गई है।
चुनाव आयोग के मुताबिक, 24 जुलाई तक उसके यहां 1866 राजनैतिक दल पंजीकृत हैं। इनमें से मान्यता प्राप्त 56 राष्ट्रीय या राज्य पार्टियों के तौर पर पंजीकृत हैं, जबकि बाकी गैर-मान्यता प्राप्त पार्टियों के तौर पर पंजीकृत हैं।
आयोग द्वारा संगृहीत डाटा के मुताबिक, पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में 464 पार्टियों ने अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे थे। आयोग के चुनाव पैनल ने एकत्र कर कानून मंत्रालय को सौंप दिया है जिसका इस्तेमाल संसद मे किया जाएगा। मंत्रालय का वैधानिक विभाग चुनावो में नजर रखने का काम करता है।
चुनाव आयोग के मुताबिक, 10 मार्च 2014 तक देश में 1593 पार्टियां पंजीकृत थीं। मार्च 11 और 21 के बीच 24 और पार्टियां ने अपना पंजीयन करवाया था। 26 मार्च तक 10 और राजनैतिक दलों ने अपना पंजीयन करवाया था। ये सब पार्टियां 5 मार्च को लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद पंजीकृत हुई थीं।