14 मृतक आश्रितों को मिली नौकरी

गाजियाबाद। कोरोना महामारी के संक्रमण की पहली एवं दूसरी तथा अन्य कारणों से जीडीए के 25 कर्मचारी अब तक अपनी जानें गंवा चुके हैं । गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में अब तक 11 कर्मचारियों की मृत्यु कोरोना संक्रमण की वजह से तथा 14 कर्मचारियों की मृत्यु अन्य कारणों से हुई है। परिवार में एकमात्र कमाने वाले व्यक्ति की मृत्यु के उपरांत परिवार में आर्थिक संकट का आ जाना लाजमी है । ऐसे में जीडीए द्वारा ऐसे परिवारों के आश्रितों मैं से एक को उसकी योग्यता के अनुसार नौकरी दी गई है। जीडीए प्रबंधन द्वारा किया गया यह कार्य निश्चय ही प्रशंसा के काबिल है जिससे जीडीए के दिवंगत कर्मचारियों के निराश्रित हुए परिजनों को आर्थिक संबल प्राप्त हो सकेगा। ज्ञात हो कि विगत 1 वर्ष के अंदर जीडीए में 25 कर्मचारियों की मृत्यु हो चुकी है। जीडीए द्वारा अपने मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी देने के अलावा मृत कर्मचारियों का फंड भी उनके आश्रितों के खातों में डाल दिया गया है। सूत्रों के अनुसार इनमें से चार मृत कर्मचारियों के परिजनों द्वारा नौकरी ज्वाइन करने से तथा दो के परिजनों द्वारा नौकरी लेने से इनकार कर दिया गया है। 3:00 बजे कर्मचारियों के परिजन अपने संबंधित दस्तावेज तैयार करवाने में जूटे हैं तथा 2 मृत कर्मचारियों के परिजनों द्वारा नौकरी की पात्रता के परस्पर समाधान के उपरांत अपना पक्ष रखने की बात कही गई है।