श्यामल मुखर्जी, लोनी। लोनी के रेल विहार में देर रात बदमाश को पकडऩे आई दिल्ली पुलिस ऊपर बदमाश द्वारा फायरिंग कर दी गई। पुलिस की टीम द्वारा जवाबी कार्यवाही करते हुए बदमाश को दबोच लिया गया । इस बाबत दिल्ली पुलिस द्वारा लोनी पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। इस संदर्भ में पुरानी दिल्ली के गांधीनगर थाने में तैनात नवनीत तेवतिया द्वारा लोनी पुलिस चौकी में लिखित रिपोर्ट में कहा गया है कि विगत 25 जून 2021 को दिल्ली के गांधीनगर क्षेत्र में बदमाशों द्वारा पर गोली चलाई गई थी। संदर्भ में पुलिस द्वारा एक अभियुक्त शहजाद को गिरफ्तार कर लिया गया है। टच करने पर उसने चलाने वाले बदमाश का नाम इरशाद बताया । प्राप्त सूचनाओं के आधार पर दिल्ली पुलिस बदमाश की धरपकड़ में लग गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस को उक्त बदमाश इरशाद के लोनी की रेल विहार कॉलोनी के एक मकान में रहने के संकेत मिले । इसके तुरंत बाद दिल्ली पुलिस की टीम के साथ को पकडऩे गाजियाबाद के लोनी पहुंची। इरशाद को ढूंढते हुए पुलिस जो मकान की चौथी मंजिल पर पहुंची तो साथ वहां बैठा मिला । पुलिस पार्टी को देखते ही इरशाद ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। एक गोली दिल्ली पुलिस के एसएचओ संजय कुमार के बुलेट प्रूफ जैकेट पर आकर लगी। जवाबी कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस की टीम ने भी बदमाश पर गोलियां चलाई उसका एक पैर जख्मी हो गया । बदमाश के जख्मी होने के बाद पुलिस द्वारा उसे पकड़ लिया गया तथा लोनी के सीएचसी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया ।
मुठभेड़ के बाद दिल्ली पुलिस ने लोनी से बदमाश को दबोचा
