लोनी में संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने किया शिकायतों का निस्तारण

श्यामल मुखर्जी, लोनी। महीने के प्रथम सप्ताह के अंत में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा लोनी तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस क्षेत्र के लोगों द्वारा बढ़ चढक़र हिस्सा लिया गया । जिलाधिकारी द्वारा वहां आए हुए सभी फरियादियों की समस्याएं ध्यान पूर्वक सुनी गई। जिलाधिकारी के समक्ष कोई 33 समस्याएं रखी गई जिनमें से तीन का निस्तारण उन्होंने मौके पर ही कर दिया। इसके अलावा बाकी शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित कर दिया गया। जिलाधिकारी इस अवसर पर सभी संबंधित अधिकारियों को समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनके त्वरित निस्तारण के लिए निर्देश दिए। संपूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी के अलावा पुलिस कप्तान अमित पाठक तथा लोनी की एसडीएम शुभांगी शुक्ला मौके पर मौजूद रहे। दूसरी ओर तहसील सदर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर एडीएम एफ यशवर्धन श्रीवास्तव के अलावा एसडीम सदर बी पी सिंह द्वारा फरियादियों की शिकायतें सुनी गई। अपनी समस्याओं पर कार्यवाही की आशा से यहां भी काफी संख्या में फरियादी पहुंचे थे । इनमें से ज्यादातर शिकायतें जमीनों पर कब्जा करने की तथा अवैध निर्माण से संबंधित थी। इन शिकायतों को सुनने के उपरांत संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया।