गुजरात के नए सीएम होंगे भूपेन्द्र पटेल

गांधीनगर। भाजपा मुख्यालय में विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए बैठक चल रही है। तमाम बड़े-बड़े दिग्गजों के नाम रेस में शामिल बताए जा रहे हैं। कभी नितिन पटेल तो कभी मनसुख मंडाविया तो कभी सीआर पाटिल। लेकिन रविवार की शाम जब विधायक दल की बैठक खत्म होती है मीटिंग में सबसे पीछे बैठा एक शख्स मुस्कुराते हुए अपना मास्क हटाता है और विक्ट्री साइन बनाता है। जी हां, यह हैं गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल।
माइनेता डॉट इंफो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक 59 वर्षीय भूपेंद्र पटेल 12वीं पास हैं। उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हुआ है। भूपेंद्र पटेल के नाम पर कोई भी क्रिमिनल केस नहीं है। हालांकि भूपेंद्र पटेल के राजनीतिक करियर की बात करें तो व्यक्तित्व से लेकर राजनीतिक उपलब्धि के नाम पर कुछ भी करिश्माई नहीं है। लेकिन अचानक वह खुद करिश्मा का दूसरा नाम बन चुके हैं। अगर उनके राजनीतिक सफर की बात करें तो इससे पहले अहमदाबाद म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन रह चुके हैं। इसके अलावा पटेल अहमदाबाद अरबन डेवलपमेंट अथॉरिटी के भी चेयरमैन रह चुके हैं।