38 करोड़ की टैक्स चोरी में उद्योगपति गिरफ्तार

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। शहर के एक उद्योगपति द्वारा टैक्स चोरी कर राजस्व विभाग को चूना लगाने का मामला प्रकाश में आया है । आरोपी को केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर विभाग द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। सूत्रों के अनुसार वरुण गुप्ता प्लास्टिक दाना बनाने वाली एक कंपनी का मालिक है जिसके द्वारा 252.43 करोड़ रुपए के फर्जी लेन-देन दिखाकर 38.29 करो रुपए की आईटीसी क्लेम की गई । विभागीय अधिकारियों द्वारा इस संदर्भ में सूचना मिलने पर आरोपी की फैक्ट्री तथा राजनगर स्थित घर पर छापेमारी की गई । विभागीय सूत्रों के हवाले से बताया गया की रूपनगर औद्योगिक क्षेत्र में मैसेज एमजी प्लास्टिक लिमिटेड के नाम से वरुण गुप्ता की प्लास्टिक गाना बनाने की फैक्ट्री है । आरोपी वरुण गुप्ता द्वारा स्क्रैप के नाम पर फर्जी बिल काटे गए जिनकी वैल्यू लगभग 252. 4 3 करोड़ रुपए हैं । आरोपी द्वारा जिन फर्मों के नाम पर 18 पर्सेंट जीएसटी लगाकर बिल काटे गए वह भी फर्जी पाए गए। आरोपी के दिल्ली तथा गाजियाबाद आवास समेत 17 फर्मों पर छापेमारी की गई जिसके दौरान सभी फर्म फर्जी पाए गए। छापेमारी के दौरान आरोपी के घर पर 60.50 लख रुपए की नगदी भी प्राप्त हुई जिसे सील कर विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है। आरोपी वरुण गुप्ता को सीजेएम कोर्ट मेरठ में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिनों की रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।