नक्शे की त्रुटियों को दूर करने के लिए जीडीए 6 से लगाएगा शिविर

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में ऑनलाइन बिल्डिंग अप्रूवल प्रणाली के आने से जो कि नक्शा आवेदन के प्रयोज्य है, तकनीकी खामियों में काफी बढ़ोतरी देखी गई है। लगातार नशे में होने वाले त्रुटियों में इजाफे के समाधान के उद्देश्य से जीडीए में आगामी 6 से 8 अक्टूबर तक तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में नक्शा संबंधी त्रुटियों का मौके पर ही निस्तारण करने का प्रयास किया जाएगा। छोटे तथा बड़े सभी प्रकार के नक्शों के लिए शासन द्वारा प्रदेश के सभी प्राधिकरणों में ओबीपीएएस होटल की शुरुआत की गई थी। इसके अंतर्गत नक्शे के ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन कर्ता को स्वयं तथा आर्किटेक्ट के माध्यम से आवेदन करना होता है। इस नई व्यवस्था से यह लागू हुआ था कि आवेदन कर्ताओं को बारंबार जीडीए के चक्कर लगाने से मुक्ति मिल गई थी। अब इसमें आने वाली समस्याओं के निराकरण हेतु इस तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।