आज से खुल गया नेपाल का सोनौली बॉर्डर

गोरखपुर। पिछले करीब डेढ़ साल से बंद भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर के खुलने को लेकर सभी अटकलें अब दूर हो गई हैं। रविवार से भारतीय नागरिक अपने निजी वाहन के साथ नेपाल जा सकेंगे। भारत सरकार के आदेश पर सीमा की सुरक्षा में तैनात एसएसबी ने रोक हटा ली है। कोविड गाइडलाइन को लेकर नेपाल तथा भारत सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करना होगा। नेपाल ने अपनी तरफ सीमा पहले ही खोल दी थी लेकिन एसएसबी वाहनों को जाने नहीं दे रही थी। दोनों देशों के कारोबारी सीमा खोलने की मांग कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर नेपाल ने बॉर्डर खोल दिया था। भारत से जाने वाले यात्रियों को केवल आरटी-पीसीआर या वैक्सीनेशन के प्रमाण पत्र के आधार पर एंट्री कर प्रवेश दे दिया जा रहा था, लेकिन एसएसबी सीमा खोलने को लेकर कोई दिशा निर्देश न मिलने का हवाला देकर वाहनों को नेपाल नहीं जाने दे रही थी। अब भारतीय सीमा से वाहन नेपाल जा सकेंगे। एसएसबी सेनानायक मनोज सिंह के अनुसार सीमा खोलने को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय का पत्र आ गया है। रविवार से पर्यटक वाहनों के लिए सीमा खोल दी जाएगी।