यूपी विधानसभा सत्र 14 से, सर्वदलीय बैठक में सीएम ने मांगा सहयोग

vidhansabha
लखनऊ। यूपी विधानसभा का 14 अगस्त से शुरू हो रहे सत्र से पहले गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडे ने सर्वदलीय बैठक की। उन्होंने सत्र के सुचारू संचालन के लिए सभी राजनैतिक दलों के नेताओं से सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री तथा नेता सदन अखिलेश यादव ने कहा कि विधान सभा के सत्र से सदस्यों को जनता की समस्याओं को सरकार के संज्ञान में लाकर, उनका समाधान कराने का अवसर मिलता है। सत्ता पक्ष की तरफ से सदन चलाने में पूरा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा कि विधान सभा को बेहतर एवं रचनात्मक ढंग से चलाकर देश के समक्ष एक उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए। इसके साथ ही जनता को यह संदेश एवं भरोसा भी दिलाना चाहिए कि विधान सभा प्रदेश के हित में लगातार काम करने के लिए कृत संकल्प है। बेहतर एवं उपयोगी सत्र संचालन से हमारी लोकतांत्रिक परम्पराएं और अधिक मजबूत बनेंगी। बैठक में बहुजन समाज पार्टी के स्वामी प्रसाद मौर्य, भारतीय जनता पार्टी के सुरेश कुमार खन्ना, कांग्रेस पार्टी के प्रदीप माथुर तथा राष्ट्रीय लोकदल के दलबीर सिंह ने भी विधान सभा अध्यक्ष को अपने-अपने दलों की ओर से पूरा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।