दिल्ली में बढ़े कोरोना मरीज: अलर्ट पर सरकार

नई दिल्ली। दिल्ली समेत दुनियाभर में फैली कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट की दहशत के बीच राजधानी एक बार फिर कोरोना के मामलों में दिन-प्रतिदिन वृद्धि का सिलसिला लगातार जारी है। शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना के 50 से अधिक नए मरीज मिलने के बाद यहां संक्रमितों का कुल आंकड़ा 14.41 लाख के पार पहुंच गया है। इसके साथ ही पॉजिटिविटी दर भी 0.09 फीसदी पर आ गई है। हालांकि, कोरोना से आज एक भी मौत नहीं हुई। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 54 नए मरीज मिले हैं, जबकि आज 29 मरीज कोरोना मुक्त होकर घर लौट गए। वहीं, गुरुवार को कोरोना के 41 नए मरीज मिले थे।