एयरपोर्ट की तर्ज पर चमकेगा कनॉट प्लेस कॉरीडोर

नई दिल्ली। कनॉट प्लेस के कॉरीडोर की फर्श एयरपोर्ट की तरह चमचमाएगी। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद की ओर से कनॉट प्लेस, हनुमान मंदिर वाटिका, बाबा खडक़ सिंह मार्ग और एंपोरिया बिल्डिंग में सौ फीसदी मैकेनिकल स्वीपिंग कराने की तैयारी है। बिना धूल उड़ाए होने वाली सफाई पर्यावरण के भी ज्यादा मुफीद साबित होगी। स्वच्छ भारत मिशन और आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के एक अंग के तौर पर नई दिल्ली नगर पालिका परिषद अपने क्षेत्र की प्रमुख स्थलों की सफाई व्यवस्था को अत्याधुनिक करने जा रही है। एनडीएमसी उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने बताया कि समय की मांग है कि एयरपोर्ट हाउसकीपिंग की तर्ज पर मैनुअल प्रक्रिया की बजाय यांत्रिक प्रक्रिया के माध्यम से हाउसकीपिंग और साफ-सफाई की योजना बनाई जाए। कनॉट प्लेस के फुटपाथ और पार्किंग क्षेत्र में, गलियारों, बरामदों और प्रांगणों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मैनुअल रूप से साफ-सफाई का काम कराया जाता है। जबकि, हरित पट्टी का रख-रखाव बागवानी और स्वास्थ्य विभाग की ओर से किया जाता है। मुख्य सडक़ों पर मैकेनाइज्ड स्वीपिंग सिविल इंजीनियरिंग विभाग की ओर से की जाती है। उपाध्याय ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के तीन-महीनों के भीतर ही यह सफाई व्यवस्था शुरू हो जाएगी।