घायल कार्यकर्ताओं को और दर्द दे गए राहुल

Congress Vice President Rahul Gandhi making a surprise appearance at a 'Meet the Press' programme of with party General Secretary Ajay Maken at Press Club in New Delhi on Friday.  Photo by Shekhar Yadav

योगेश श्रीवास्तव
लखनऊ। मंगलवार को कांग्रेसियों को लगी यह चोट ज्यादा दर्द दे गई जब कांग्रेस के राष्टï्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी लखनऊ आए और बिना घायलों का कुशलक्षेम जाने बिना सीधे अमेठी रवाना हो गए। राहुल की इस अनदेखी से कार्यकर्ता तो हताश और निराश है ही बाकी दलों को भी कांग्रेस के पिटे कार्यकर्ताओं के हाल पर तरस आ रहा है। सपा सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस ने गत सोमवार को विधानसभा घेरने का ऐलान किया था। लेकिन पुलिस प्रशासन के कड़े बंदोबस्त ने कांग्रसियो के विधानसभा घेरने के मसूंबे पर पानी फेर दिया। कांग्रेसियों के घायल और अस्पताल में भर्ती नेताओं की खबरे दिल्ली तक थी लेकिन उसके बाद भी लखनऊ आकर राहुल गांधी का घायलों का कुशलक्षेम न जानना उन्हे ज्यादा दर्द दे रहा है। राहुल गांधी की इस बेरूखी को लेकर जब पीसीसी के क युनिकेशन विभाग के चेयरमैन प्रवक्ता सत्यदेव त्रिपाठी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि राहुल गांधी का प्रोग्राम तय रहता है इस लिए वो घायल कार्यकर्ताओं को देखने नहीं गए। लेकिन जब ये पूछा गया कि क्या बुधवार को प्रदेश भर में चलने वाले दमन विरोधी धरने में राहुल गांघी शामिल होंगे तो उन्होंने कहाकि अमेठी जिला इकाई को धरना देने के लिए कह दिया गया है उसमें राहुल गांघी शामिल होंगे या नहीं इस पर कुछ नहीं बता पाये। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों को नहीं चलने देगी।