शुरू हुआ अर्जुनगंज रेलवे पुल, शिवपाल ने किया शुभारंभ

arjunganj-bridge-55963dea29fed_exl
लखनऊ। आखिरकार सालों की मेहनत रंग लायी और अर्जुनगंज रेलवे क्रासिंग पर बन रहा पुल शुरू हो गया। यूपी के काबीना मंत्री शिवपाल यादव ने पुल का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर आबादी के लिहाज से देश के इस सबसे बड़े राज्य के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है। राज्य के लोक निर्माण और सिंचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने आज यहां आरोप लगाया कि प्रदेश की कुल 80 में से 73 लोकसभा सीटों पर केन्द्र में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी नीति राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का कब्जा है और केन्द्र में उत्तर प्रदेश के सात मंत्री होने के बावजूद राज्य की लगातार उपेक्षा की जा रही है।
श्री यादव ने यहां सुलतानपुर रोड पर अर्जुनगंज में रेल उपरिगामी पुल के उद्घाटन के लिए सौ करोड़ रुपये की मांग के विपरीत केन्द्र ने महज एक करोड रुपये की धनराशि स्वीकृत की है जबिक राज्य सरकार ने बाढ़ राहत कार्यों के लिए 300 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के लोक निर्माण विभाग ने चालू वित्तीय वर्ष में राज्य में 120 पुल निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया है। अर्जुनगंज रेल ओवर ब्रिज के निर्माण में हुए विलम्ब का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस पुल के निर्माण में रेलवे की वजह से देरी हुई है।