यूपीटीयू में चलेगी अदालत, स्टूडेंट्स सुनाएंगे अपनी समस्याएं

uptu
लखनऊ। उत्तर प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी यूपीटीयू के एफिलिएटेड कॉलेजों में पढऩे वाले स्टूडेंट्स को अपनी प्रॉब्लम के हल के लिए भटकना नहीं होगा। अब उनकी प्रॉब्लम को खुद वाइस चांसलर सुनेगे। स्टूडेंट्स डायरेक्ट वीसी से अपनी बात कह सके इसके लिए यूपीटीयू में जल्द ही स्टूडेंट्स अदालत की शुरुआत की जाएगी। इस अदालत में सिर्फ स्टूडेंट्स और वीसी ही शामिल होंगे जिसमें स्टूडेंट्स को वीसी के समाने अपनी बात रखने का पूरा मौका मिलेगा. वीसी प्रो. विनय पाठक कहते हैं कि यहां स्टूडेंट्स की प्रॉब्लम सामने आएं या फिर सुझाव दोनों पर ही यहां से काम शुरू कर दिया जाएगा। स्टूडेंट्स की प्रॉब्लम को सुनने के लिए स्टूडेंट्स अदालत का आयोजन वीक में तीन दिन किया जाएगा। वीसी प्रो. विनय पाठक ने बताया कि सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को स्टूडेंट्स उनसे मिल सकेंगे। इस मुलाकात केलिए शाम चार से पांच बजे तक का समय निर्धारित किया गया है इसकी शुरुआत शुक्रवार से की जा रही है।