वन रैंक वन पेंशन: वीके सिंह की बेटी भी अभियान में कूदी

orop
नई दिल्ली। वन रैंक-वन पैंशन की मांग पर जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पूर्व सैनिकों का साथ देने के लिए विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह की बेटी मृणालिनी सिंह भी धरने पर बैठ गईं। खास बात ये है कि मृणालिनी के पिता वीके सिंह न केवल वर्तमान में केंद्रीय मंत्री हैं, बल्कि पूर्व सेना अध्यक्ष भी हैं। मृणालिनी ने जंतर मंतर पर इस विवादित मुद्दे के त्वरित समाधान की मांग करते हुए कहा कि मैं यहां पूर्व सैनिकों के मुद्दे को समर्थन देने आई हूं, क्योंकि मैं खुद भी एक पूर्व सैनिक की बेटी हूं। मुझे लगता है कि ओआरओपी को यथासंभव जल्द से जल्द लागू किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मेरे दादाजी भी सैनिक थे और शायद मेरा बेटा भी सैनिक बने। मैं आशा करती हूं कि सरकार इस मांग पर जल्द ध्यान देगी। यह अर्से से लंबित मांग है। मैंने अपने पिता के साथ मिलकर इस मुद्दे को उठाया है। उन्होंने प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखा है। पिछले दो महीने से अधिक समय से पूर्व सैनिक जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। दरअसल, पूर्व सैनिक वर्तमान सरकार को वादा पूरा करने के लिए कह रहे हैं जो उन्होंने चुनाव के पहले किया था।