पाक की नापाक धमकी: मेरे पास भी है एटम बम

Sartaj_Aziz
नई दिल्ली। नेशनल सिक्युरिटी एडवाइजर्स (एनएसए) की मीटिंग कैंसल होने के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में तल्खी बढ़ गई है। पाकिस्तानी एनएसए सरताज अजीज ने भारत को धमकाया है। उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार ऐसे बर्ताव कर रही है जैसे कि वे रीजनल सुपरपावर हों। लेकिन हम खुद न्यूक्लियर पॉवर्ड देश हैं। हम जानते हैं कि खुद की हिफाजत कैसे करनी है।
अजीज ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकवाद को बढ़ावा देने में भारत की खुफिया एजेंसी रॉ के शामिल होने के सबूत हमारे पास हैं। पाकिस्तानी अखबार द डॉन की खबर के मुताबिक अजीज ने भारत पर पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ प्रौपेगेंडा करने का आरोप लगाया। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के एडवाइजर अजीज ने कहा कि हमें सबूत देने के बदले पाकिस्तान के खिलाफ प्रौपेगेंडा करना भारतीयों का काम हो गया है। अजीज ने कहा कि भारत हालात को नॉर्मल बनाने के लिए खुद की शर्त रख रहा है। वे ट्रेड और अन्य मुद्दों को लेकर बातचीत तो करना चाहते हैं। लेकिन बहुत ही कम। उन्होंने कहा कि अगर भारत के लिए कश्मीर कोई मुद्दा ही नहीं है तो वहां उन्होंने 7,00,000 जवान क्यों तैनात कर रखे हैं। अजीज ने कहा कि भारत को कश्मीर में जल्द से जल्द रेफरंडम (जनमत संग्रह) करना चाहिए। लोगों को फैसला लेने दें कि वे कहां और कैसे रहना चाहते हैं। पाकिस्तानी रेंजर्स-बीएसएफ के बीच 6 सितंबर को होनी है।