आमोल पालेकर बने इंडियन ऑस्कर ज्यूरी के अध्यक्ष

amol palekar
मुम्बई। मराठी और हिन्दी सिनेमा में अभिनेता और निर्देशक अमोल पालेकर को 2016 को लॉस एंजेलिस में होने वाले अकादमी अवार्ड के लिए भारतीय एंट्री का चयन करने वाली टीम का अध्यक्ष बनाया गया है। फिल्म फेडेरेशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी सुपर्ण सेन ने कहा कि अमोल पालेकर के नाम पर अकादमी की सहमति है। 70 साल के पालेकर का हिन्दी और मराठी सिनेमा में बेमिसाल योगदान रहा है। पालेकर करीब 20 फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। अब 2016 में होने वाले अकादमी अवार्ड के लिए 17 सदस्यों वाली जूरी तय करेगी की कौन-सी भारतीय फिल्म 88वें ऑस्कर समारोह में भारत की तरफ से बेस्ट फॉरेन लैंगुएज फिल्म और अलग-अलग श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ अवार्ड के लिए दावेदार होगी। ऑस्कर एंट्री के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 1 अक्तूबर है।