दूसरी पारी में भी भारत की धीमी शुरूआत

India-vs-Sri-Lanka-

कोलंबो। सिन्हलीज स्पोट्र्स क्लब मैदान पर जारी तीसरे निर्णायक टेस्ट मैच के तीसरे दिन श्रीलंका की पहली पारी 201 रनों पर ढहाकर 111 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद दूसरी पारी खेलने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी लडख़ड़ा गई। हालांकि भारत 132 रनों की बढ़त जरूर हासिल कर चुका है। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 21 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए। कप्तान विराट कोहली एक रन और रोहित शर्मा 14 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत के तीनों शीर्ष बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (0), लोकेश राहुल (2) और अजिंक्य रहाणे (4) सस्ते में पवेलियन लौट गए। रविवार को ही सुबह पहली पारी में नाबाद 145 रनों की बेहद जुझारू पारी खेलने वाले पुजारा खाता भी नहीं खोल सके और भारत की दूसरी पारी की दूसरी ही गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। पुजारा का विकेट धम्मिका प्रसाद ने लिया। शेष दोनों विकेट नुवन प्रदीप ने लिए।