कपिल से छिना कानून मंत्रालय, सिसोदिया को कार्यभार

KEJRIWAL-SISODIA

नई दिल्ली। दिल्ली को छह महीने के अंदर अपना तीसरा कानून मंत्री मिल गया है। जून में कानून मंत्री के पद पर नियुक्त किए गए कपिल मिश्रा को हटाकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को मंत्रालय का कारभार सौंप दिया है। सूत्रों का कहना है कि केजरीवाल ने मिश्रा को पर्यटन और जल मंत्रालय पर ध्यान देने के लिए कहा है।
गौरतलब है कि फरवरी में आम आदमी पार्टी के दूसरी बार सत्ता में आने के बाद कानून मंत्रालय काफी चर्चा में रहा है। कपिल मिश्रा से पहले कानून मंत्रालय देख रहे जितेंद्र तोमर को फर्जी डिग्री मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद दिल्ली जल बॉर्ड के वाइस-चेयरमैन की कुर्सी पर बैठे मिश्रा को मंत्रालय की कमान थमा दी गई। पार्टी सूत्रों का कहना है कि जल बॉर्ड में मिश्रा का काम देखकर ही उन्हें केजरीवाल ने यह जिम्मेदारी सौंपी थी। बता दें कि प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव को पार्टी से बाहर करने के अभियान में भी मिश्रा काफी आगे थे। आप पार्टी की पहली पारी में कानून मंत्री रहे सोमनाथ भारती ने अपने क्षेत्र में ही एक नाइजीरियाई महिला के घर पर आधी रात को छापा मारा था जिसके बाद वह कड़ी आलोचना के घेरे में आए थे।