वन रैंक वन पेंशन: पूर्व सैनिक निकालेंगे बड़ी रैली

one rank
नई दिल्ली। वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) पर अपनी मांगों को लेकर पूर्व सैनिकों ने १२ सितंबर को जंतर-मंतर पर बड़ी रैली करने का फैसला किया है। सूत्रों के मुताबिक देशभर से पूर्व सैनिक १२ सिंतबर को एक साथ जंतर-मंतर पर एकजुट होंगे और सरकार पर दबाव बनाने के लिए बड़ी रैली करेंगे। हालांकि इस बात की भी जानकारी मिल रही है कि सरकार ने पूर्व सैनिकों की ज्यादातर मांगे मान ली हैं। सरकार से जुड़े सूत्रों ने बताया कि वन रैंक वन पेंशन १ जुलाई, २०१४ से लागू होगा और पूर्व सैनिकों को छह-छह महीने की चार किश्तों में एरियर दिया जाएगा। हालांकि सरकार ने माना है कि पेंशन की सालाना समीक्षा संभव नहीं है। वहीं पूर्व सैनिकों की विधवाओं को पूरा बकाया एकमुश्त दिया जाएगा। साल २०१३ को आधार मानकर वन रैंक वन पेंशन का फॉर्मूला लागू होगा। रिटायर्ड अफसरों की पेंशन में समानता के लिए हर पांच साल में पेंशन में संशोधन किया जाएगा। सरकार का अनुमान है कि वन रैंक वन पेंशन का एरियर देने में सरकारी खजाने पर १० से १२ हजार करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। पिछली सरकार ने २०१४ के बजट में इसके लिए ५०० करोड़ रुपये का प्रावधान किया था, लेकिन इस पर ८ से १० हजार करोड़ खर्च होंगे, जिसमें भविष्य में बढ़ोतरी भी होगी।