यूपी में चलेगी तेज रफ्तार गतिमान एक्सप्रेस

gatiman-new
नई दिल्ली। देश की पहली तेज रफ्तार ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस दिल्ली और आगरा के बीच आगामी अक्टूबर से चलने की संभावना है। ट्रेन को चलाने की औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। पांच बार ट्रॉयल भी हो चुका है। अब केवल रेल सुरक्षा आयुक्त की हरी झंडी मिलनी बाकी है। ट्रेन की क्षमता 200 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने की होगी। वहीं, ट्रेनों के सभी कोच हर सुविधा से पूरी तरह लैस होंगे। ट्रेन में 12 अल्ट्रा मॉर्डन कोच होंगे।आरडीएसओ के महानिदेशक पीके श्रीवास्तव ने बताया कि लाइनों और सिग्नल व्यवस्था को मानक के अनुसार दुरुस्त करने का काम तेजी से चल रहा है। दोनों काम पूरा हो जाने के बाद रेलवे सुरक्षा आयुक्त से क्लियरेंस लेकर हाई स्पीड ट्रेन का संचालन शुरू किया जाएगा। श्रीवास्तव ने बताया कि अंतिम ट्रॉयल में ट्रेन ने 110 मिनट में 160 किलोमीटर की दूरी पूरी की। इसका पहला ट्रॉयल तीन जुलाई 2014 को पूरा हुआ था। इसके बाद 11 सितंबर 2014 को ट्रायल हुआ। चौथा ट्रॉयल बीते 24 दिसंबर को हुआ। तीसरे ट्रॉयल में ट्रेन ने 105 मिनट में निर्धारित दूरी तय की थी। पीके श्रीवास्तव ने बताया कि सिग्नल्स और ट्रैक में कुछ कमियां रह गई थीं जिन्हें दुरुस्त किया जा रहा है। देश में कुछ अन्य रूटों पर भी गतिमान एक्सप्रेस चलाने की योजना है। इसमें कानपुर-दिल्ली, चण्डीगढ़-दिल्ली, हैदराबाद-चेन्नई, नागपुर-विलासपुर, गोवा-मुंबई और नागपुर-सिकंदराबाद शामिल है। इस ट्रेन में 5400 हार्सपावर का इंजन और आधुनिक सुविधाओं युक्त 12 डिब्बे लगाए जाएंगे। इसके ड्राइवरों को विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी।पीके श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेन की क्षमता 200 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने की होगी। एक डिब्बे की कीमत करीब ढाई करोड़ रुपए होगी और इसकी प्रत्येक सीट पर टीवी मॉनीटर भी लगा होगा। सीटों पर फायर एलार्म, इमरजेंसी ब्रेक आदि की भी व्यवस्था होगी।