पेस और हिंगिस ने रचा इतिहास

Leander Paes, of India, left, and Martina Hingis, of Switzerland, pose for a photo after winning the mixed doubles final match against Bethanie Mattek-Sands and Sam Querrey, of the United States, at the U.S. Open tennis tournament, Friday, Sept. 11, 2015, in New York. (AP Photo/David Goldman)

खेल डेस्क। लिएंडर पेस ने अपनी स्विस पार्टनर मार्टिना हिंगिस के साथ यूएस ओपन मिश्रित युगल का खिताब जीत कर इतिहास रच दिया। अब पेस ओपन खिताब में मिश्रित युगल का खिताब सर्वाधिक बार जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। चौथी वरीयता प्राप्त भारतीय स्विस जोड़ी ने फाइनल में अमेरिका के बेथानी मैटेक सैंड्स और सैम क्वेरी को 6-4, 3-6 और 10-7 से हराया और इस सत्र का तीसरा बड़ा खिताब मिल कर अपने नाम कर लिया। 42 वर्षीय पेस अब तक नौ ग्रैंड स्लैम मिश्रित युगल खिताब जीत चुके हैं और अपने पूर्व पार्टनर महेश भूपति को पीछे छोड़ चुके हैं जिनका रिकॉर्ड आठ खिताबों का है। पेस से आगे अब सिर्फ मार्टिना नवरातिलोवा हैं जिन्होंने 10 बार मिश्रित युगल की ट्रॉफियां जीती थीं। इन 10 में से दो ट्रॉफियां उन्होंने पेस के साथ जीती थीं जब इन दोनों खिलाडिय़ों ने 2003 में ऑस्ट्रेलियन ओपन और विंबलडन जीता था।