यूएस ओपन: टूट गया सेरेना का सपना

Serena Williams of the US celebrates after victory against Russia's Maria Sharapova during the women's singles final on day thirteen of the 2015 Australian Open tennis tournament in Melbourne on January 31, 2015. AFP PHOTO / PAUL CROCK -- IMAGE RESTRICTED TO EDITORIAL USE - STRICTLY NO COMMERCIAL USEPAUL CROCK/AFP/Getty Images

खेल डेस्क। यूएस ओपन के महिला वर्ग सेमीफाइनल में टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला। इस मुकाबले में सेरेना विलियम्स हार गईं। उन्हें गैर-वरीयता प्राप्त इटली की रॉर्बटा विंची ने तीन सेट तक चले मुकाबले में 2-6, 6-4, 6-4 से हरा दिया। इस प्रकार कैलेंडर ईयर ग्रैंड स्लैम जीतने का उनका सपना अधूरा रह गया। विलियम्स ने महज 31 मिनट में पहला सेट जीतकर धमाकेदार अंदाज में शुरुआत की, लेकिन इटली की विंची ने दूसरे सेट में वापसी की और तीसरे सेट में उलटफेर कर दिया। यह मुकाबला दो घंटे तक चला। सेरेना ने इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन और विंबलडन का खिताब जीता था, लेकिन वह कैलेंडर ईयर ग्रैंड स्लैम जीतने का इतिहास नहीं बना पाईं। इस जीत के साथ ही वल्र्ड रैंकिंग में 43वें नंबर वाली विंची पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंची हैं। महिला वर्ग के फाइनल में विंची का मुकाबला इटली की फ्लाविया पेनेटा के साथ होगा। 26वीं वरीयता प्राप्त पेनेटा ने दूसरी वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप को 6-1, 6-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया है। 1968 में टेनिस का ओपन युग शुरू होने के बाद येह पहला मौका है जब किसी ग्रैंड स्लैम का फाइनल इटली की दो खिलाडिय़ों के बीच खेला जाएगा।