कमिश्नर का फोन हैक कर सोमालिया की गई बात

phone hacking

इलाहाबाद। लोगों के फोन पर कई बार अन्य देशों से अनजान कॉल्स आ जाती हैं। यह उपभोक्ताओं को परेशान भी करती हैं और उनका बैलेंस कम हो जाता है। इस बार इसकी चपेट में इलाहाबाद के कमिश्नर राजन शुक्ल हैं, जिनका अज्ञात लोगों ने फोन नंबर हैक कर लिया। बाद में उनका उस नंबर से आतंकवाद प्रभावित देशों जैसे सोमालिया और युगांडा में बात की गई। हैकर ने इस नंबर को पिछले दो महीने से किया है। इसका पता तब चलाए जब उनके मोबाइल से बैलेंस जरुरत से ज्यादा कम होने लगा।
कमिश्नर राजन शुक्ल ने बताया कि जब से उन्होंने इलाहाबाद में कमिश्नर के पद पर ज्वाइन किया, तभी से उनके मोबाइल का बैलेंस जल्दी-जल्दी खत्म होने लगा। शुक्ल के अनुसार जब वो लखनऊ में थे तब उनका मोबाइल खर्च 2500 आता था। जब इलाहाबाद आए तो बैलेंस तो तेजी से कम हो रहा था, लेकिन कभी इस ओर ध्यान नहीं दिया। इसके बाद जब एक ही रात में 1400 रुपए कट गए तब उन्हें संदेह हुआ और मामले का पता लगाया। इसमें पता चला कि उनके नंबर से पिछले दो महीने से सोमालिया और युगांडा जैसे देशों में बात की गई। साथ ही हैकरों द्वारा उनका मोबाइल को हैक करने की भी बात सामने आई। अब मामले में कमिश्नर राजन शुक्ल ने थाना कर्नलगंज में एफआईआर दर्ज कराई है। कमिश्नर का मामला होने की वजह से पुलिस ने भी चुस्ती दिखाई है। साथ ही इसे सर्विलांस सेल के प्रभारी को सौप दिया गया है। सर्विलांस प्रभारी ज्ञानेंद्र राय का कहना है कि मोबाइल हैक करने वालो की तलाश की जा रही है। आरोपी जल्द ही पकड़े जाएंगे।