बिरजू महाराज की मांग: बनाई जाए सांस्कृतिक नीति

birju mahraz
वाराणसी। कथक सम्राट बिरजू महाराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारत के लिए सांस्कृतिक नीतियां बनाकर बिल पास करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जब तक कलाकारों, साहित्यकारों को उनका हक नहीं मिलेगा, तब तक देश का विकास नहीं होगा। देश को आर्थिक तौर पर मजबूत करने की जरूरत तो है ही, देश की सांस्कृतिक विरासत को भी सशक्त किया जाना चाहिए। राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 107वीं जयंती पर बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में आयोजित तीन दिवसीय भारतीय शिक्षा-संस्कृति महोत्सव का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कलाकारोंए साहित्यकारों के हक में आवाज उठाई।
राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर स्मृति न्यास की ओर से आयोजित महोत्सव के उद्घाटन सत्र में अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि देश भर में हमें सांस्कृतिक वातावरण पैदा करना है। इसके लिए प्रधानमंत्री से सांस्कृतिक नीति बनाने की मांग की गई है। उनसे मांग की गई है कलाकारोंए साहित्यकारों को जीवन जीने की बेहतर सुविधाएं दी जाएं। उन्होंने कहा कि कलाकारए किसान और सेना देश में इन तीनों को ही उनका पूरा हक मिलना चाहिए। कलाकार जहां सांस्कृतिक चेतना देने का काम करते हैंए वहीं साहित्यकार अपनी कलम से समाज को जागृत करते हैं।