ई-रिक्शा की जानकारी के लिए भटकते रहे आमजन

e-rickshawलखनऊ। एक ओर राजधानी में चल रहे अवैध ई-रिक्शा पर लगाम लगा पाने में आरटीओ प्रवर्तन दस्ता नाकाम साबित हो रहा है वहीं दूसरी ओर नियम कानून के तहत ई- रिक्शा खरीदने की जानकारी लेने पहुंचने वाले लागों को राजधानी के ट्रासंपोर्टनगर स्थित आरटीओ कार्यालय पर सही जानकारी नहीं मिल पा रही है। जानकारी के अभाव में दर्जनों आमजन हर रोज आरटीओ कार्यालय के चक्कर लगाकर मायूस होकर अपने घरों को लौट रहे हैं।
राजधानी के ट्रासंपोर्टनगर स्थित आरटीओ कार्यालय पर सोमवार को ई-रिक्शा खरीदने की जानकारी लेने को पहुंचे लोगों को ई-रिक्शा खरीदने के लिए क्या प्रक्रिया है इसकी जानकारी उपलब्ध कराने वाला कोई कर्मचारी न मिला। बमुश्किल अगर उन्हें जानकारी मिली भी तो बिना ड्राइविंग लाइसेंस के ई-रिक्शा न खरीद पाने की जानकारी मिलने पर कई को मायूसी भी हुई। आरटीओ कार्यालय की ओर से जानकारी दी गई कि बिना लाइसेंस के किसी भी कीमत पर ई-रिक्शा नहीं खरीदा जा सकेगा साथ ही ई-रिक्शा वहीं से खरीदें जिस एजेंसी को परिवहन विभाग ने अप्रूवल दिया है। वहीं सड़कों पर अवैध रूप से दौड़ रहे ई-रिक्शा पूरी तरह से नष्टï किये जाएंगे। बता दें कि परिवहन विभाग ने लाइसेंस हासिल करने के बाद ई-रिक्शा के्र ताओं के पंजीकरण भी शुरू कर दिए हैं। बीते दिनों राहुल नाम के व्यक्ति के नाम पर आरटीओ कार्यालय में पहला रजिस्ट्रेशन हो चुका है।