पांच सेटों के संघर्ष के बाद क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे जोकोविच

novak

लंदन। शीर्ष वरीय नोवाक जोकोविक को विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल्स क्वार्टर फइनल में जगह बनाने से पहले अपनी तीखी सर्विस के लिए मशहूर केविन एंडरसन के खिलाफ आखिरी सेट में भी कुछ विषम पलों से गुजरना पड़ा। जोकोविक ने लगभग पौने चार घंटे तक चला मुकाबला 6-7, 6-7, 6-1, 6-4, 7-5 से जीता। रोशनी कम होने के कारण सोमवार को यह मैच पूरा नहीं हो पाया था। तब इसके चार सेट हो चुके थे, जिसमें दोनों खिलाड़ी दो-दो सेट जीतकर बराबरी पर थे। लगातार दूसरे वर्ष विंबलडन के ग्रास कोर्ट पर चौथे दौर में प्रवेश करने वाले एंडरसन ने टाईब्रेकर में शुरुआती दो सेट जीतकर खलबली मचा दी थी। जोकोविक ने हालांकि जोरदार वापसी करते हुए अगले दो सेट जीतकर मैच को निर्णायक पांचवें सेट में धकेल दिया। सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविक को दक्षिण अफ्रीका के 14वें वरीय एंडरसन के खिलाफ पांचवें सेट में भी जूझना पड़ा। जोकोविक को मंगलवार को भी 45 मिनट कोर्ट पर बिताने पड़े। एंडरसन ने जोकोविक के 13 के मुकाबले 40 एस लगाए तथा 43 की अपेक्षा 71 विनर्स जड़े। हालांकि 41 गैरवाजिब गलतियां करने का उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा और जोकोविक ने अपने अनुभव का पूरा लाभ उठाते हुए अंतत: मैच अपने नाम कर लिया। उनका अगला मुकाबला क्रोएशिया के मारिन सिलिच से होगा।