वोडाफोन ने शुरू की ब्लडलाईन योजना

Vodafone-

लखनऊ। आकस्मिक दुघर्टना या आपात स्थिति में खून की आवश्यकता पडऩे पर पीडि़त के परिजन फोन मिलाकर पीडि़त के मिलान वाले ब्लड ग्रुप की खोज में काफी समय गुजार देते हैं। ऐसी परिस्थितियों में मरीज के साथ कोई भी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति बन सकती है। ऐसी विड बनाओं से निपटने के लिए वोडाफ ोन इंडिया ने एसएमएस से जुड़ी एक अनूठी एवं खोज परक सेवा शुरू की है। इस सेवा के जरिए ग्राहक अपनी उंगली घुमाते ही लखनऊ में आसानीपूर्वक रक्तदाता तलाश सकते हैं या स्वयं किसी के लिए रक्तदाता बन सकते हैं। इसके अलावा, वे लखनऊ के किसी भी वोडाफ ोन स्टोर में जाकर भी यह काम कर सकते हैं। उपयोगकर्ता को बस अपने मोबाइल से वोडाफ ोन के ब्लडलाईन नंबर स्टार 530 हैश को डायल करना है और 2-3 आसान चरणों में निर्देशानुसार उत्तर देकर वे रक्तदाता ढूंढ सकते हैं या स्वयं रक्तदाता बन सकते हैं। वोडाफोन इण्डिया के यूपी ईस्ट सर्किल के बिजनेस हेड पंकज थप्ल्यिाल ने बताया कि शुरूआती तौर पर यह योजना शुरू की गई है जिसमें पांच हजार से ज्यादा वालिण्टियर जोड़े गये है। गुरूवार एक अक्टूबर से इस योजना को यूपी ईस्ट में शुरू कर 4। शहरों को लाभांवित किया जायेगा। श्री थपल्यिाल ने बताया कि नैतिक मूल्यों में विश्वास रखने वाले संगठन के रूप में, वोडाफ ोन में लोगों की सेवा करने का जुनून है और यह अपने कार्य क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों की जिंदगी में सकारात्मक बदलाव लाने के प्रति वचनबद्ध है। कार्यक्रम में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अरविंद कुमार और सीएमओ एसएनएस यादव ने भी भाग लिया।