मुम्बई रूट पर दो सुविधा ट्रेनों का होगा संचालन

rail logo

लखनऊ। आगामी त्यौहारों जैसे-दशहरा, दीपावली व छठ पर्व पर ट्रेनों में होने वाली अत्यधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने मु बई जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए दो सुविधा ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर सुविधा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (09015) बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक रविवार 11 अक्टूबर से 22 नवंबर तक तड़के 05.10 बजे रवाना होकर बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, बड़ोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, अछनेरा, मथुरा जंक्शन, कासगंज, कन्नौज, कानपुर अनवरगंज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ चारबाग, गोंडा, बस्ती होते हुए गोरखपुर दोपहर में 2:40 बजे पहुंचेगी। वापसी में सुविधा ट्रेन (09016) गोरखपुर से प्रत्येक मंगलवार को 13 अक्टूबर से 24 नवंबर तक गोरखपुर से 7:00 बजे रवाना होकर बांद्रा टर्मिनस 5:35 बजे पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में स्लीपर क्लास के 10, एसी 3-टियर के चार, एसी सेकेंड के साथ तृतीय श्रेणी के दो, एसी 2-टियर का एक, पैंट्रीकार का एक और लगेज के दो कोचों समेत कुल 20 कोच लगेंगे। वहीं मु बई सेंट्रल-लखनऊ जंक्शन साप्ताहिक सुपरफास्ट एसी सुविधा स्पेशल ट्रेन (09013) मु बई सेंट्रल से प्रत्येक गुरुवार को 15 अक्टूबर से 19 नवंबर तक रात 8:35 बजे रवाना होकर लखनऊ जंक्शन रात 8:35 बजे पहुंचेगी। वापसी में (09014) ट्रेन लखनऊ जंक्शन से प्रत्येक शुक्रवार को 16 अक्टूबर से 20 नवंबर तक रात 10:45 बजे रवाना होकर मु बई सेंट्रलमुंबई रात 11:25 बजे पहुंचेगी। इस सुविधा ट्रेन में एसी 2-टियर के तीन, एसी 3-टियर के नौ, पैंट्रीकार का एक कोच समेत कुल 15 कोच लगेंगे। वहीं यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों में अस्थाई रुप से अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। ट्रेनों में लगाए जाने वाले अतिरिक्त कोचों की फीडिंग भी कर दी गई है। इस बाबत उत्तर रेलवे के मु य जनसंपर्क अधिकारी नीरज शर्मा ने बताया कि जिन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं उनमें ट्रेन सं या-12429/12430 नई दिल्ली-लखनऊ एसी एक्सप्रेस में एसी चेयरकार की जगह थर्ड एसी का कोच नई दिल्ली से 03 अक्टूबर से 30 नवंबर तक और लखनऊ से 04 अक्टूबर से 01 दिसंबर तक लगाया जाएगा। 14004/14003 नई दिल्ली-माल्दा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस में एक थर्ड एसी कोच नई दिल्ली से तत्काल प्रभाव से 29 नवंबर तक और माल्दा टाउन से 03 अक्टूबर से 01 दिसंबर तक लगाया जाएगा। ट्रेन नंबर 14207/14208 प्रतापगढ़-दिल्ली पदमावत एक्सप्रेस में स्लीपर व जनरल श्रेणी का अतिरिक्त कोच प्रतापगढ़ से 03 अक्टूबर से 02 दिसंबर तक और दिल्ली जं. से 02 अक्टूबर से 01 दिसंबर तक लगाया जाएगा। ट्रेन सं या-14205/14206 फैजाबाद-दिल्ली एक्सप्रेस में फैजाबाद से तत्काल प्रभाव से स्लीपर व जनरल क्लास श्रेणी का अतिरिक्त कोच 30 नवंबर तक और दिल्ली जं. से 04 अक्टूबर से 03 दिसंबर तक संचालित किया जाएगा।