पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सड़कों से जुड़ेगा पूर्वोत्तर

Mahesh-Sharmaगंगटोक। सिक्किम के गंगटोक में चौथे अतंर्राष्ट्रीय पर्यटन हाट का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय पर्यटन मंत्री डा. महेश शर्मा ने कहा कि आईटीएम पूर्वोत्तर राज्योंं के समृद्ध एवं अब तक दोहन से वंचित पर्यटन क्षमता को प्रदर्शित करता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पूर्वोत्तर राज्यों को विकसित करने की एक महान दृष्टि है। देश के इस हिस्से में पर्यटन की बेहद उच्च क्षमता है। उन्होंने कहा कि पर्यटन मंत्रालय का एक मुख्य फोकस क्षेत्र इन राज्यों में पर्यटन को बढ़ावा देना है। डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि संपर्क को बेहतर बनाना पूर्वोत्तर राज्यों में पर्यटन को बेहतर बनाने की कुंजी है। उन्होंने जानकारी दी कि दिसंबर, 2016 तक सिक्किम के पास पाकयोंग में इसका अपना हवाई अड्डïा होगा जिसकी दूरी गंगटोक से 35 किलोमीटर होगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पूर्वोत्तर राज्यों के लिए राष्ट्रीय राजमार्गों के जरिए आम जनता के लिए बेहतर सड़क संपर्क का सृजन करेगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे संबंधित मंत्रालय के साथ सड़क संपर्क के मुद्दे पर बातचीत करेंगे। डॉ. महेश शर्मा ने इस तथ्य की सराहना की कि सिक्किम देश का पहला शत प्रतिशत ऑर्गेनिक राज्य बनने जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनवरी 2016 में राज्य की अपनी अगली यात्रा के दौरान वह सिक्किम को एक पूर्ण ऑर्गेनिक राज्य घोषित करेंगे।
यह चौथा पर्यटन हाट 2015 तीन दिनों तक चलेगा और इसमें 23 देशों के टूर ऑपरेटर तथा मीडिया से जुड़े व्यक्तियों समेत 52 देशों के अंतर्राष्ट्रीय शिष्ट मंडलों का प्रतिनिधित्व होगा।