फ्री इंटरनेट की सुविधा उठा सकेंगे एयरसेल के ग्राहक

airselबिजनेस डेस्क। एयरसेल के उपभोक्ता अब जमकर इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते है इसके लिए कंपनी अपने उपभोक्ताओं को मूलभूत इंटरनेट सुविधा नि:शुल्क मुहैया करायेगी। एयरसेल के मुख्य विपणन अधिकारी के अनुसार हमारा इरादा है कि प्रत्येक व्यक्ति की इंटरनेट तक पहुंच होनी चाहिए। इसकी पहुंच केवल कुलीन लोगों तक सीमित नहीं होनी चाहिए। हमने तमिलनाडु में नि:शुल्क मूलभूत इंटरनेट सेवा शुरू की है और एक साल में यह पूरे भारत में उपलब्ध हो जानी चाहिए। कंपनी अपने फ्री बेसिक इंटरनेट प्रोग्राम के अंतर्गत 64 केबी प्रति सेकेंड की डाउनलोड स्पीड के साथ इस सेवा की पेशकश कर रही है। एयरसेल के उपाध्यक्ष सुनील खुट्टम के अनुसार नए ग्राहकों के लिए यह तीन महीने तक नि:शुल्क है और इसके बाद यदि वे सक्रिय बने रहना चाहते हैं तो उन्हें एक महीने में कम से कम 150 रपये का रीचार्ज करना होगा।