यूपी में उड़ रहा है पंचायत चुनाव का माखौल: कांग्रेस

congress logoलखनऊ। प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार के पंचायत चुनाव स्वत्रंत एवं निष्पक्ष कराने के दावे पूरी तरह झूठे एवं खोखले साबित हुए हैं। जिस प्रकार एटा के विधायक के बेटे द्वारा खुलेआम सीओ को गाली देना एवं चुनौती देना कि बूथ कैप्चरिंग रोक सको तो रोक लो, और अब मैनपुरी के राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त श्री तोताराम यादव खुद ही बूथ कैप्चरिंग करते पकड़े गये और उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई है, किन्तु वह अभी तक अपने पद पर बने हुए हैं। ऐसी तमाम घटनाएं तमाम स्थानों पर सत्तारूढ़ दल के विधायकों, नेताओं द्वारा की गयी हैं लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गयी है। प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता अमरनाथ अग्रवाल ने कहा कि जिस पंचायती राज व्यवस्था को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के सपनों को साकार करने के लिए संविधान में संशोधन के जरिये कानून बनाया और आज इतने बड़े कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। दबंगई, धनबल और बाहुबल इस पूरे पंचायत चुनाव का मखौल उड़ा रहा है और पूरा पंचायतीराज व्यवस्था ध्वस्त है। इतना ही नहीं पंचायत चुनाव की पवित्रता को नष्ट कर पंचायतों पर अवांछनीय तत्व काबिज हो रहे हैं।